Our website address https://goshtheemanthan.com
गोष्ठीमन्थन जैसा की नाम से स्पष्ट है “ विचार मन्थन “ सामाजिक राष्ट्रीय ग्रामीण जिंदगी में होने वाली परेशानियों पर परिचर्चा है , जैसे गांव की चौपाल सभा होती है | इस मंच (पोर्टल ) के माध्यम से समसामयिक विषयों पर एक आम जागरूक नागरिक, ग्रामीण अपनी दृष्टिकोण, विचार तर्क जिज्ञासा को सहजता से, प्रस्तुत कर पाएंगे | विचारों के चिंतन मन्थन से ही भारत के भविष्य की दिशा निश्चित होगी | यह पोर्टल विशुद्ध गैर राजनीतिक और जन समस्याओं से उत्पन्न गंभीर मुद्दों को परिचर्चा के स्वरुप में रखते हुए समाधान तलाशने का प्रयास है | जहाँ पर ग्रामीण लेखक जागरूक युवक नागरिक भय रहित अपनी विचार राष्ट्रीय परिपेक्ष में रख सकते हैं | इसके अलावा पोर्टल में क्षेत्रीय समाचारों का को भी समावेश किया जायेगा ताकि नवीनतम ख़बरों से पाठकों को अपडेट मिल सके | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कोयलांचल की ख़बरों को प्राथमिकता प्रदान किया जायेगा | इस पोर्टल में प्रकाशित सभी तरह के बहस,ब्लॉग,खबर तथा आलेखों पर तथा लेखकों के विचार,समीक्षा से एवं आलोचनात्मक रचना से गोष्ठीमन्थन के संपादक का सहमत होना जरुरी नहीं है | प्रकाशित आलेखों समीक्षाओं और ख़बरों विडियो क्लिप पर कोई पारिश्रमिक नहीं दी जाती है | गोष्ठीमन्थन बहस का फोरम है इसमें प्रकशित लेख सामान्य परिचर्चा की तरह होते है जैसे हम वार्तालाप में अपने आसपास की घटनाओं पर तथा राजनीतिक सामाजिक मुद्दों पर अपनी समझ और योग्यतानुसार अपना पॉइंट्स रखते हैं इसमें कोई दुर्भावना नहीं होती है | इसीलिए इन के तर्कों तथा विचारों तथा प्रकाशित रचनाओं पर किसी तरह के वाद विवाद क़ानूनी अथवा न्यायलीन स्वीकार्य नहीं है | अगर किसी पाठक को लेखकों के विचार, आंकड़ों , तथ्यों चित्रों से असहमति है तो वे अपनी विचार लेखन, खंडन गोष्ठीमन्थन में अवश्य भेजें ताकि हम आपकी विचार तथ्यों को प्रकाशित कर पाठकों तक पहुंचा सकें |
गोष्ठीमंथन
Blog Indian Politics Hindi
समसामयिक विषयों पर चर्चा
Email Id : contact@goshtheemanthan.com