Home About Us

About Us

संक्षिप्त जानकारी गोष्ठीमंथन के संचालकों के विषय में

गोष्ठीमंथन जैसा की नाम से स्पष्ट है उन्मुक्त भय हीन विचार प्रकट करने का फोरम ( मंच ) है, जैसे गाँवों में चौपाल होती है जहाँ कोई भी अपने मन की बात बेरोकटोक निर्भय होकर कह सकता है | हर इंसान के मानस पटल पर अनगिनत विचार, देश की वर्तमान परिस्थियों और घटनाओं पर उठते रहते हैं | इसके लिए किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं है | भारत का प्रत्येक नागरिक, ग्रामीण अपने हित के लिए एवम देश की बेहतरी के लिए,अपनी समझ अनुसार, विचार प्रस्तुत कर सकता है | गोष्ठीमंथन इनके भावनाओं, विचारों तथा नयी सोच को सम्मान करते हुए, दुनिया के मंच में प्रस्तुत करने का प्रयास करता है | इसके अलावा गोष्ठीमंथन की एडिटोरियल टीम द्वारा, लेखकों, ब्लोगरों, पत्रकारों एवं सुधि पाठकों तथा युवाओं और नवयुवक लेखकों को भी अपनी विचार, रचना, आलेख, सुझाव, समीक्षा, गोष्ठीमंथन ब्लॉग-न्यूज़ में प्रकाशनार्थ आमंत्रित है | ताकि आपके नवीन विचारों तर्कों से भारत के विकास में कहाँ कमी हो रही है या सरकार की प्रशासनिक तंत्र कहाँ विफल हो रही है, हमें किन क्षेत्रों को प्राथमिकता देनी चाहिए | इनका सरकार को जनता को संज्ञान हो सके |  नोट: गोष्ठीमंथन ब्लॉग-न्यूज़  में प्रकाशित सामग्री हेतु कोई पारिश्रमिक नहीं दी जाती है |

प्रधान संपादकगोष्ठीमंथन प्रमुख
बलभद्र श्रीवास ब्लॉगर, फ्री लांस जर्नलिस्ट