दिनांक 8 नवम्बर 2016 दिन मंगलवार शाम के 8 बजे | प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा नोटबंदी का एलान :

प्रधानमंत्री के कथनानुसार अवैधानिक काला धन का सफाया हो जायेगा | आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लग जाएगी | नकली नोट के कारोबार पर रोक | मगर नोटबंदी के लागू करने से सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को ही हुई | समाचार के अनुसार कितने लोग नोट बदलवाने के चक्कर में हफ़्तों पंद्रह दिनों तक बैंक के चक्कर लगाते रहे | कितने लोंगों की लाईन में लगे लगे ही मौत हो गयी | प्रधानमंत्री ने मात्र ५० दिन की मांग की थी मगर इसका प्रभाव साल भर तक चलता रहा, बैंक में नोट के कमी हो गयी | कितने छोटे कारोबारियों का धंधा ख़त्म हो गया | जिनके परिवार के लोग, नोटबंदी के चक्कर में मारे गए थे आज भी भयानक घटना को याद कर
सिहर जाते हैं |

Follow us on Facebook

गोष्ठीमंथन एडिटोरियल कार्टून विभाग

Previous articleसाध्वी का श्राप
Next articleव्यवसाय अच्छा चल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here